कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई ने अब आरोपित सिविक वॉलंटियर का नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में आवश्यक अनुमति के लिए उन्होंने अलीपुर के विशेष सीबीआई अदालत से अनुरोध किया है. अनुमति मिलते ही आरोपित का नार्को टेस्ट कराया जाएगा.
आरजी कर अस्पताल के चौथे तल्ले के सेमिनार रूम से नौ अगस्त को महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. एक दिन के भीतर आरोपित सिविक वॉलंटियर को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हाई कोर्ट के आदेश पर इस दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया. इसके पहले, सीबीआई ने आरोपित का पॉलिग्राफ टेस्ट भी कराया था. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इस टेस्ट में आरोपित से 10 सवाल किए गए थे, लेकिन हर सवाल पर उसने अपने आपको निर्दोष बताया. यह टेस्ट प्रेसिडेंसी जेल में किया गया था, जहां संजय रॉय वर्तमान में बंद है.
पूछताछ के दौरान, आरोपित सच बोल रहा है या जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, इसका कुछ संकेत पॉलिग्राफ टेस्ट से मिला था.
हिन्दुस्थान समाचार