धर्मशाला: देहरा आने वाले वर्षों में प्रदेश में सबसे तेज गति से विकसित होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में शामिल होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार देहरा के विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई है. देहरा में नए कार्यालयों के भवनों सहित सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार करने की मंशा से सरकार कार्य कर रही है. इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है तथा विभागों के इसके अनुसार आगे बढ़ने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. बचत भवन देहरा में विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित करने के दौरान स्थानीय विधायक कमलेश ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
कमलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना के लाभार्थियों सहित आपदा प्रभावित परिवारों को लगभग 91 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए. उन्होंने पिछले वर्ष आई आपदा के दौरान हरिपुर तहसील के अंतर्गत जिन लोगों के मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे, ऐसे 71 परिवारों को लगभग 75 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक भेंट किए. इसके अलावा कमलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री मंत्री शगुन योजना के तहत 33 लाभार्थियों को 10 लाख 23 हजार रुपये और बेटी है अनमोल योजना के तहत 34 पात्र लाभार्थियों को 5 लाख 70 हजार रुपये के चेक बांटे.
विधायक ने कहा कि देहरा में आम जनमानस से जुड़े कार्य समय पर हों और उन्हें सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बकौल विधायक, मैं आपके घर की हूं, इसलिए यदि किसी भी काम को लेकर देहरा के किसी निवासी को कोई समस्या आती है तो वे सीधा उनसे संपर्क करे. उन्होंने कहा कि देहरा के लोगों की दिक्कत परेशानियों को उनके घरद्वार पर निपटाना उनकी प्राथमिकता है.
बिजली की तारें होंगी भूमिगत, बदलेगा क्षेत्र का नक्शा
देहरा शहर में लगभग 11 करोड़ रूपये की लागत से बिजली की तारों को भूमितम करने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. विधायक ने कहा कि देहरा में एसपी कार्यालय, बीएमओ कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग व बिजली बोर्ड के सर्किल कार्यालय सहित अनेक विभागों के कार्यालयों का निर्माण होना है.उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों के निर्माण के लिए भी विभागों को जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नवीन कार्यालयों, इंडोर स्टेडियम, हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर यूनिट और बिजली की तारें भूमिगत होने से क्षेत्र का नक्शा पूरी तरह बदल जाएगा. उन्होंने देहरा के इस विकास चक्र में सभी से सहयोग की अपील की.
हिन्दुस्थान समाचार