धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने संजौली प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम जनता पर लाठी चार्ज का भाजपा विरोध करती है. उन्होंने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से निकम्मी सरकार है. यह सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण परिस्थिति को संभालने में असफल है. भाजपा संजौली में जनता द्वारा किए गए आंदोलन के साथ है और जिन जिन लोगों को इस धरने में चोटें आई है उनके प्रति संवेदनशील है.
भाजपा का मानना है कि आंदोलन को सरकार और अच्छे रूप से संभाल सकती थी, पर सरकार को मंशा यह करने की नहीं थी. सरकार और कांग्रेस के नेता एक सोचे समझे एजेंडा पर कार्य कर रही है. कांग्रेस केवल मात्र हिमाचल और देश में एक एजेंडा खड़ा करना चाहती है.
परमार ने कहा कि संजौली में मासूम लोगों पर लाठी चार्ज किया गया, पानी की बौछार की गई. परमार ने कहा कि जनता को भी बिना वजह परेशान कर आंदोलनकारी समझा गया, आम जनता जो अपने स्कूली बच्चों को लेने खड़ी थी इन पर भी डंडे बरसाए गए. यह कहां का न्याय है.
उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के इस एजेंडे का विरोध करती है. समय समय पर कांग्रेस का नकारात्मक चेहरा जनता के सामने आया है. कांग्रेस की सरकार जनविरोधी सरकार है और आज सरकार का असली चेहरा जनता के बीच उजागर हो चुका है. गारंटियों को लेकर सत्ता में आई सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हुई है. कांग्रेस की सरकार कोई भी गारंटी लोगों को नहीं दे सकी है. जिससे प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. अब संजौली कांड में आम लोगों पर लाठीचार्च करके बता दिया है कि प्रदेश की सरकार किस एजेंडे के तहत काम कर रही है. भाजपा इसका पूरा विरोध करती है.
हिन्दुस्थान समाचार