शिमला: राजधानी शिमला के सबसे बड़े उपनगर संजौली में एक मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले में बुधवार को जमकर बवाल हुआ. हिन्दू समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश जाहिर किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण रहा. संजौली क्षेत्र में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए हजारों की तादाद में जुटे प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेडिंग तोड़ी और करीब पांच घंटों तक प्रदर्शन व नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी विवादित मस्जिद स्थल के 100 मीटर के करीब पहुंच गए, जहां उन्होंने घंटों हंगामा बरपाया. प्रदर्शनकारी विवादित मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को गिराने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की और पानी की बौछारें छोड़ीं. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हुए हैं. एक महिला व एक पुरूष पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए.
संजौली में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के ऐलान से जिला प्रशासन ने बुधवार सुबह सात बजे से निषेधाज्ञा लगा दी थी. प्रदेश की सभी छह बटालियन को संजौली कस्बे के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था. विवादित मस्जिद स्थल को पूरी तरह सील किया गया था. शहर में भी जगह-जगह पुलिस का पहरा था और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग की गई. पुलिस की यह रणनीति कारगर नहीं रही. पूर्वान्ह 11 बजे प्रदर्शनकारियों ने संजौली की ओर कूच करना शुरू कर दिया. कुछ प्रदर्शकारी संजौली बाजार में नारेबाजी करने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. अपने समर्थकों संग संजौली पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी कमल गौतम को हिरासत में लिया गया.
दोपहर होते हुए संजौली के प्रवेश द्वार ढली टनल पर प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेडिंग तोड़ दी और संजौली बाजार में दाखिल हो गए. प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल रहीं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी भांजी. माहौल तब बिगड़ा जब प्रदर्शनकारी विवादित मस्जिद स्थल की ओर बढ़ने लगे. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भी भाजी गईं. शाम चार बजे तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने में कामयाब रही. इसके बाद संजौली बाजार में स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने अपनी दुकानें खोलीं. इस विरोध प्रदर्शन में 32 वर्षीय दिनेश, 25 वर्षीय प्रवीण, 33 वर्षीय भुपेंद्र, 53 वर्षीय राजु, महिला पुलिस कांस्टेबल पूजा (25), कांस्टेबल खेम राज (28), शिवानी (34) और निशांत (36) घायल हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार