सोलन: सोलन जिले के अंतर्गत निजी बाहरा विश्विद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने व बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि करीब छह से सात छात्र किसी छात्र के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर रहे हैं .
इस वीडियो में भद्दी गालियां देने के साथ ही कई अन्य प्रकार से उस छात्र को प्रताड़ित करने के भी सबूत मिल रहे हैं . इस पीड़ित छात्र ने अपने साथ हुए इस प्रकार के बर्ताव की शिकायत पुलिस थाना कंडाघाट में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच आरंभ कर दी है. लेकिन इसी बीच सीनियर छात्रों की इस हरकत का वहां मजूद छात्र ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बात जो सीनियर छात्रों की सुनाई दे रही है कि उनमें से एक छात्र ने इस जूनियर छात्र को पानी पिलाने को कहा था.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो सीनियर छात्र इस जूनियर छात्र को गाली गलौच करने के साथ मार पीट तक कर रहे हैं. विश्विद्यालय की एन्टी रैगिंग कमेटी की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. किसी छात्र को कैसे कोई अपने कमरे में ले जा कर इस तरह मारपीट कर सकता है या रैगिंग के बाद विश्विद्यालय में रह रहे छात्रों में भी खासा रोष व दहशत देखी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस छात्र की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: खड्ड में खेलने गए थे बच्चे, जलस्तर बढ़ने से फंसे, हुआ सुरक्षित रेस्क्यू