शिमला: केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 92300 मकानों को मंजूर किया है. यानि प्रदेश के 92 हजार से अधिक गरीबों को पक्के मकान मुहैया करवाने का एक बहुत बड़ा फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने यह जानकारी दी.
उन्होंने केंद्र सरकार का इसके लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे पूर्व मोदी सरकार द्वारा 17500 मकान दिए गए थे और हिमाचल प्रदेश से केन्द्र सरकार को जो कुल सूची गई है उसकी शत-प्रतिशत स्वीकृति केन्द्रीय कैबिनेट ने कर दी है.
बिंदल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीब कल्याण की सरकार है, अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की सरकार है जिसने तय किया है कि हिमाचल प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ऐसा न रहे जिसका मकान कच्चा हो. जो सूचियां हिमाचल प्रदेश से गई उनको एकमुश्त कवर करने का निर्णय लेना हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है.
हिन्दुस्थान समाचार