वाशिंगटन: अमेरिका में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बहुप्रतीक्षत बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) आज (मंगलवार) है. दोनों राष्ट्र के सामने अपने विचार रखेंगे. इसके लिए मंच तैयार है. यह बहस ही दोनों में से किसी एक के व्हाइट हाउस जाने का मार्ग प्रशस्त करेगी. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर को है. आज होने वाली इस प्रेसिडेंशियल डिबेट पर सारी दुनिया की नजर टिकी हुई है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवारों के बीच अहम मुद्दों पर होने वाली इस बहस से मतदाता अपनी राय बनाते हैं. इस बहस को भारत के समय के हिसाब से बुधवार सुबह सात से आठ बजे (संयुक्त राज्य अमेरिका के हिसाब से मंगलवार रात नौ बजे) देखा जा सकेगा.
इससे पहले 28 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी. इसमें मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने थे. ट्रंप को डिबेट का विनर घोषित किया गया. तब से काफी चीजें बदल चुकी हैं. ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. वह बाल-बाल बचे. इसके बाद बढ़ती उम्र और बिगड़ती तबीयत का हवाला देते हुए बाइडेन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. फिर डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया. वह ट्रंप को टक्कर देती दिख रही हैं.
हिन्दुस्थान समाचार