सूरत: सूरत के सैयदपुरा वरियावी बाजार में एक गणपति पंडाल पर रविवार देर रात पथराव किया गया. वरियावी चा राजा के रूप में प्रख्यात गणपति प्रतिमा पर मुस्लिम युवकों ने पथराव किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
आयोजकों ने सभी पत्थरबाजों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. इसके बाद सभी आरोपितों को सैयदपुरा चौकी ले जाया गया. बाद में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सैयदपुरा चौकी का घेराव किया गया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर और 10 से अधिक अश्रुगैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ दिया.पथराव की घटना में डीसीपी विजय गुर्जर समेत 10 से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस पर आसपास के घरों से भी पथराव किए गए.
आज सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना को भड़काने और बढ़ावा देने के लिए अन्य 27 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर शांतिपूर्ण स्थिति है. पुलिस का सख्त पहरा बिठा दिया गया है. घटनास्थल पर वज्र वाहन भी तैनात किया गया है. सोमवार सुबह शांतिपूर्ण माहौल में श्रीजी की आरती की गई.
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि शहर पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है. गुजरात की शांति को भंग करने की किसी को इजाजत नहीं है. संघवी ने कहा कि कई लोगों ने घरों में ताला मार दिए थे, लेकिन उन्हें भी पकड़ लिया गया है. संघवी ने कहा कि भले जितना ताला मारना हो मार दें, ताला तोड़कर हम उन्हें बाहर निकालेंगे. पथराव करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH सूरत: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "सूरत के सैयदपुरा क्षेत्र में आज 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया…इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने इन लोगों को बहकाने वाले अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है…जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके… pic.twitter.com/4hP8zeECqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
डीसीपी भगीरथ गढवी ने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया है, उन्हें उन्हीं के क्षेत्र से पकड़ा गया है.सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उधर, इस घटना की विश्व हिंदू परिषद ने निंदा की है. रविवार रात आरती में विघ्न के बाद सोमवार तड़के 2 बजे गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, महापौर दक्षेश मावाणी, पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गेहलोत की मौजूदगी में आरती की गई.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Mpox के पहले मामले के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड में, जारी की एडवाइजरी