Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कांग्रेस (join Congress) का दामन थाम लिया है. इस पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान है. उन्होंने बताया कि महिला पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को कांग्रेस की रणनीति बताया है. आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी-सोनिया गांधी, हरियाणा के दिग्गज नेता भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस साजिश में शामिल हैं.
बृजभूषण शरण सिंह का रिएक्शन
#WATCH गोंडा: भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस… pic.twitter.com/vwXBXOXTaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
विनेश और बजरंग के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बृजभूषण ने रिएक्ट करते हुए कहा कि महिला पहलवानों के द्वारा उन पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सच आज सबके सामने आ गया है. आज मेरी बात पर मुहर लग गई है कि ये सब रणनीति पहले से बनाई गई है. मेरे खिलाफ साजिश की गई है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि 18 जनवरी, 2023 को जंतर-मंतर पर हुआ आंदोलन खिलाड़ियों का नहीं है बल्कि इसके पीछे पूरी कांग्रेस है. यह कांग्रेस का आंदोलन है. इस आंदोलन में मेरी बेटियों का भी इस्तेमाल किया गया है. लेकिन आज सच सबके सामने आ गया है कि इस आंदोलन को कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह लीड कर रहे थे.