शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति के बाद मानसून सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाने की घोषणा की. मानसून सत्र के दौरान अब कुल 11 बैठकें होंगी और सत्र 10 सितंबर तक चलेगा. इससे पहले सत्र 9 सितंबर को समाप्त होना था.
इससे पूर्व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ये प्रस्ताव सदन में रखा, जो की मंजूर हो गया. उन्होंने कहा कि सत्र में अब भी अधिक कामकाज है. ऐसे में विपक्ष की मांग पर राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर लाई गई चर्चा पर सोमवार तक चर्चा समाप्त होना संभव नहीं है, क्योंकि अधिकांश सदस्य इस मुद्दे पर बोलना चाहेंगे. इसलिए सत्र की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी जाए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संसदीय कार्य मंत्री के इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि सरकार सत्र को बढ़ाने को तैयार है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सत्र को बढ़ाए जाने का समर्थन किया.
हिन्दुस्थान समाचार