धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के मैक्लोडगंज स्थित उनके निवास पर शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उनसे मुलाकात की. अरुणाचल के सीएम की यात्रा का उद्देश्य दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए तवांग के लोगों द्वारा आयोजित विशेष प्रार्थना में शामिल होना है. दलाई लामा प्रार्थना में भी हिस्सा लिया.
इस दौरान सीएम खांडू ने कहा कि दलाई लामा के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. अरुणाचल के सीएम की यात्रा का उद्देश्य दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए तवांग के लोगों द्वारा आयोजित विशेष प्रार्थना में शामिल होना है.
अरुणाचल के सीएम ने बताया कि बीते दिन परम पावन के साथ उनकी बहुत अच्छी चर्चा हुई. उन्होंने पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों का परम पावन दलाई लामा के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध है. सीएम खांडू ने उन्हें राज्य के लोगों की ओर से दलाई लामा के लिए सुविधाजनक समय पर अरुणाचल प्रदेश आने का निमंत्रण दिया. दलाई लामा ने लोगों की ओर से निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आश्वासन दिया कि परम पावन आने वाले दिनों में निश्चित रूप से अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे.
इस बीच, इस साल की शुरुआत में दलाई लामा घुटनों के बल पर चिकित्सा उपचार कराने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका गए थे. अरुणाचल के सीएम ने कहां कि उन्होंने परम पावन के साथ कई मुख्य विषयों पर चर्चा की.
हिन्दुस्थान समाचार