शिमला: राज्य में बीते कुछ सालों के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के कई मामलों में लोगों की जेब पर चम्पत लगी है. बीते तीन सालों के दौरान राज्य में क्रिप्टोकरेंसी के कुल 20 मामले दर्ज किए हैं और 89 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा में विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के जबाव में दी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में क्रिप्टोकरेंसी का घोटाला 20 अरब यानी 2000 करोड़ रूपये का होना पाया गया है. अभी तक इस मामले में कुल छ व्यक्तियों को 11 लाख 36 हजार की धनराशी लौटाई गई है.
क्रिप्टोकरेंसी के कई मामले में कई लोगों के ठगे जाने के मामले हाल के ही तीन सालों में सामने आए हैं. क्रिप्टोकरेंसी के कई मामले में पुलिस के कई जवान भी शामिल थे, जिन पर पुलिस ने मामले भी दर्ज किए हैं. जबकि इस मामले के मुख्य सरगना विदेश भाग गया है.
हिन्दुस्थान समाचार