नाहन: जिला सिरमौर में भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, प्रशासन ने मृतक महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है.
जानकारी के अनुसार घटना राजगढ़ उपमंडल के सनियो गांव में पेश आई. बीते दिन क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी. इस बीच एक घर पर आसमानी बिजली गिरी जहां पदमा देवी पत्नी नरेंद्र निवासी सनियो, तहसील राजगढ़ चपेट में आ गई. आसमानी बिजली गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की जानकारी उपप्रधान नवीन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन को दी. लिहाजा, तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मृत महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार