नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर निवासी बलिदानी सैनिक आशीष कुमार का सैनिक सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए. पांवटा साहिब में यमुना नदी के किनारे आशीष कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. बलिदानी की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भरली पहुंचाया गया था. यहां बलिदानी के अंतिम दर्शनों के बाद पार्थिव देव को पांवटा साहिब स्वर्ग धाम पहुंचाया गया. बलिदानी के भाई ने उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दे कर सुपुर्दे खाक किया.
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र “आशीष कुमार अमर रहे” के नारों से गूंजता रहा. अमर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए भरली गांव से लेकर पांवटा साहिब तक लोगों की लंबी करें लगी रही. स्थानीय लोगों ने वीर सपूत के ताबूत पर फूल बरसा कर अंतिम विदाई दी.
बताते चलें कि 19 ग्रेनेडियर बटालियन में तैनात आशीष मंगलवार को अरुणाचल में ऑप्रेशन अलर्ट’ के दौरान वाहन दुर्घटना में 2 अन्य सैनिकों के साथ शहीद हो गए थे. मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑप्रेशन अलर्ट’ के दौरान सेना के जवानों का वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें देश के तीन जवान बलिदान हो गए थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत पर पूर्व सांसद सिमरनजीत मान के बिगड़े बोल, भाजपा सांसद ने किया पलटवार