शिमला: हिमाचल प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों से डाक सेवक की नौकरी हासिल करने के मामले बढ़ रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिला के बालूगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है. इसे लेकर डाक विभाग के पश्चिमी उपमंडल शिमला में निरीक्षक पद पर तैनात सुरेंद्र कुमार ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि 27 जनवरी 2023 को डाक विभाग ने डाक सेवकों के पदों पर भर्तियां निकाली थी और इसमें मोहित नामक युवक डाक सेवक के पद पर चयनित हुआ. भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब उसके दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया हुई तो वे फर्जी निकले.
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बालूगंज थाने में भादंसं 420, 465, 468 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार