जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस सूची में दूसरे चरण के 10 उम्मीदवार, तो तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.इससे पूर्व साेमवार काे भाजपा ने राज्य के पहले चरण के चुनाव के लिए जारी अपनी पहली सूची में 15 व दूसरी में 01 नामाें के साथ 16 उम्मीदवाराें की घाेषणा की थी.
BJP releases third list of 29 candidates for upcoming Jammu and Kashmir Assembly elections.
Devinder Singh Rana to contest from Nagrota. pic.twitter.com/3gcOzVhN2T
— ANI (@ANI) August 27, 2024
भाजपा द्वारा चुनाव के दूसरे चरण की सूची में हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया है. श्री माता वैष्णों देवी विधानसभा क्षेत्र से बलदेव राज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं, तीसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा की तीसरी सूची में बिलावर से सतीश वर्मा, रामनगर से सुनील भारद्वाज, उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, नगरोटा से डॉ. देवेन्द्र सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरिवंद सिंह राणा के नाम शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार