श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के गांदरबल क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने मंगलवार को 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें गांदरबल विधानसभा सीट के लिए उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस की दूसरी सूची के अनुसार कंगन (एसटी) से मियां मेहर अली, गांदरबल से उमर अब्दुल्ला, हजरतबल से सलमान अली सागर, खानयार से अली मोहम्मद सागर, हब्बा कदल से शमीमा फिरदौस, लाल चौक से अहसान परदेसी, चानापोरा से मुश्ताक गुरु, जदीबल से तनवीर सादिक, ईदगाह से मुबारक गुल, खान साहिब से सैफ-उद-दीन भट, चार-ए-शरीफ से अब्दुल रहीम राथर, चादूरा से अली मोहम्मद डार, गुलाब घर (एसटी) से इंजीनियर खुर्शीद चुनाव लड़ेंगे.
इसी तरह कालाकोट/सुंदरबनी से यशु वर्धन सिंह, नौशेरा से सुरिंदर चौधरी, बुधल (एसटी) से जाविद चौधरी, पुंछ हवेली से अजाज अहमद, मेंढर (एसटी) से जाविद राणा, करनाह से जाविद मिर्चल, त्रेहगाम से मीर सैफुल्लाह, कुपवाड़ा से नासिर असलम वानी (सोगामी), लोलाब से कैसर जमशीद लोन, हंदवाड़ा से चौधरी मोहम्मद रमजान, सोपोर से इरशाद रसूल कर, रफियाबाद से जाविद अहमद डार, उडी से डॉ. सज्जाद शफी उडी, बारामूला से जाविद हुसैन बेघ, तंगमर्ग से फारूक अहमद शाह, पट्टन से जाविद रेयाज बेदार, सोनावारी से हिलाल अकबर लोन, गुरेज (एसटी) से नजीर अहमद गुरेजी, जम्मू उत्तर से अजय कुमार सधोत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.
Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) announces names of 32 candidates for the upcoming J&K Assembly elections.
Omar Abdullah to contest from Ganderbal, Tanvir Sadiq from Zadibal. pic.twitter.com/MBrNp3W0A2
— ANI (@ANI) August 27, 2024
हिन्दुस्थान समाचार