ऊना: हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद की प्रदेश स्तरीय सामान्य सभा की बैठक ऊना में संपन्न हुई. बैठक में हिमोत्कर्ष परिषद के वर्ष 2024 से 2028 चार वर्ष की अवधि के लिए प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए. जिसमें जितेंद्र कंवर को लगातार दूसरी बार अलगे चार वर्ष के लिए प्रदेशाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया. परिषद की साधारण सभा ने नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष को राज्य कार्यकारिणी गठित करने के लिए भी अधिकृत किया.
साधारण सभा ने चुनाव अधिकारी प्रो. बीके शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी रविंद्र डोगरा ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई. इससे पूर्व परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने चार वर्ष के दौरान परिषद की विभिन्न शाखाओं द्वारा चलाई गई गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा कि परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरी सिंह की प्रेरणा से हिमोत्कर्ष परिषद प्रदेश में 8 शाखाओं के माध्यम सेे सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर रही है. हिमोत्कर्ष परिषद शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सरंक्षण,सामाजिक जन जागरूकता सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा विधवा राशन वितरण कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जा रहा है. वहीं, मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व शिक्षा में सहयोग किया जा रहा है. स्वास्थ्य जांच शिविरों, रक्तदान शिविरों व स्वास्थ्य प्रेरक जनजागरूकता कार्यक्रमों को भी परिषद चलाए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि परिषद के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में प्रदेशभर से दानवीर सहयोगी लगातार सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने परिषद की गतिविधियों में सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया.
बैठक में डॉ. रविंद्र सूद, ठाकुर यशपाल सिंह, नरेश सैनी,कर्नल डीपी वशिष्ट, डीडी वशिष्ट,जय गोपाल शर्मा, कृष्णपाल शर्मा, दीप शिखा कौशल, पूजा कपिला, अशोक ऐरी, योगेश कौशल, विजय साहनी, बलदेव डोगरा, सरदार ज्ञान सिंह, एडवोकेट अनूप शारदा, रजनीश लुंबा, रमा कंवर, शेष पाल ठाकुर, बलेदव चंद, ओकांर चंद शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, राम कुमार जोशी, इशान ऐरी, अश्वनी सैनी, एमएम गर्ग, प्रदीप, बंटी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार