शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
राज्यपाल ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां और ऊर्जा का संचार करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं और उनके आदर्शों को सभी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. वर्तमान में भगवत गीता की शिक्षाएं और अधिक प्रासंगिक हैं. हम सभी को इन पर चलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा.
आप सभी प्रदेशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
यह पर्व हमें श्रीकृष्ण जी के जीवन से धैर्य, सत्य और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।
जगत के पालनहार श्रीकृष्ण जी सभी का कल्याण करें तथा सुख, शांति एवं समृद्धि प्रदान करें।जय श्री… pic.twitter.com/W7RLUEzwTK
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 26, 2024
हिन्दुस्थान समाचार