नई दिल्ली: सारे देश में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. दुनियाभर में फैले भगवान कृष्ण के अनुयायी सुबह से उनके जन्मोत्सव की तैयारी में जुटे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर देशवासियों को इस पावन त्योहार की बधाई दी है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा है, ” जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं. यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है. आइए इस अवसर पर, हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा देश की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लें.”
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं। यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। आइए इस अवसर पर, हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा देश की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने का…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 26, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, ”आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण!”
आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने लिखा है, ” समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/LUBnmC4Db4
— BJP (@BJP4India) August 26, 2024
हिन्दुस्थान समाचार