धर्मशाला: कांगड़ा जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ढाबे के बाहर सो रहे दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को पहले टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार देने के बाद बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मृतक ढाबा मालिक का बेटा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला कांगड़ा उपमंडल के तहत गांव ठंडा पानी जस्साई (रतियाड) का है. जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार रात दो लोग बिट्टू ढाबा के बाहर सो रहे थे. रात 12 बजे के बाद इन पर अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसमें अभिषेक ठाकुर (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय (45) गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि हमले के बाद विजय मौके से भाग गया और इस घटना की जानकारी मृतक अभिषेक के पिता को दी गई. इसके बाद विजय को घायल अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. जानलेवा हमला किसने और क्यों किया, पुलिस इसका पता लगा रही है.
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को बीती शुक्रवार रात करीब ढाई बजे ढाबे के मालिक ने सूचना दी कि उनके बेटे का किसी ने मर्डर कर दिया है. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस टीम बुलाई गई. मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि किसने और क्यों यह जानलेवा हमला किया, इसकी छानबीन की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मृतक के गले पर कई बार हथियार से हमला किया गया है. वहीं हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
हिन्दुस्थान समाचार