शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि दो वर्ष से जहां पर दो बड़े देश युद्ध में लगे हैं. इन युद्धों में बड़ी संख्या में लोग मार चुके हैं और हजारों शरणार्थी बनकर पड़ोसी देशों में मारे-मारे फिर रहे हैं. उस देश यूक्रेन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने का साहस किया.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक बयान में कहा कि इससे पहले मोदी रूस में भी गये थे. इस युद्ध को समाप्त करने के लिए नरेन्द्र मोदी ने कोशिश की है. भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए यह बड़े स्वाभिमान और प्रसन्नता का विषय है. उन्होंने इसके लिए मोदी को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि आज से हजारों साल पहले भारत में ऋषियों ने हिमालय की चोटी पर खड़े होकर वसुधैव कुटुम्बकम की बात कही थी. यानी पूरी दुनिया एक परिवार है. उसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी प्रयत्न कर रहे हैं. भगवान से हम सब प्रार्थना करते हैं कि दो साल से मार काट में लगे दोनों देश शान्ति के मार्ग पर चलें. यह भारत की बहुत बड़ी अन्तरराष्ट्रीय उपलब्घि होगी.
हिन्दुस्थान समाचार