शिमला: शिमला के जिला पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) दफ्तर में रीडर के पद पर तैनात रहे एक कांस्टेबल को रिश्वत के आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. रीडर ने एट्रोसिटी से जुड़े एक मामले को रफा-दफा करने के लिये शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी.
शिकायतकर्ता ने इसकी विजिलेंस को इसकी सूचना दी. इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस द्वारा आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. बुधवार शाम विजिलेंस ब्यूरो के एक विशेष दस्ते ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान संदीप कुमार के तौर पर हुई है. वह एसपी दफ्तर में डीएसपी का रीडर तैनात था. विजिलेंस की कार्रवाई के बाद आरोपित को एसपी दफ्तर से हटाकर पुलिस लाइन कैंथू तैनात कर दिया गया था.
मामले के अनुसार आरोपित ने पुलिस थाना न्यू शिमला में अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण के निराकरण के लिए करीब 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. रीडर पर यह भी आरोप है कि उसने पीड़ित से 10,000 रुपये ले भी लिए थे. विजिलेंस ने आरोपित रीडर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पीड़ित को रिकॉर्डर दिया गया, जिसमें आरोपित और पीड़ित के बीच पैसों के लेन-देन की बातचीत रिकार्ड हो गई. इसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया और आरोपित की गिरफ्तारी हुई. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
विजिलेंस के अनुसार आरोपित से इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है और उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: शिमला में सामने आए नशा तस्करी के कई मामले, महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार