धर्मशाला: भाजपा नेता व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को अब मुंबई से धमकी भरे फोन और मैसेज आने से हिमाचल के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. खुद को मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताकर शातिर ने मैसेज और वीडियो कॉल करके सुधीर शर्मा को धमकाने का प्रयास किया. इस पर धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने एसपी कांगड़ा को उक्त व्यक्ति की डिटेल सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.
शिकायत पत्र में सुधीर शर्मा ने कहा है कि फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम हेमराज कोली बता रहा है. वह खुद को मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता रहा है. उक्त व्यक्ति ने सुधीर शर्मा को यह कहकर धमकाया कि आपके खिलाफ 17 एफआईआर हुई हैं. शातिर यहीं नहीं रुका, उसने सुधीर शर्मा से यह भी कहा कि वह हर घंटे बाद बताएं कि वह क्या कर रहे हैं. उसने सुधीर शर्मा से उनकी लोकेशन तक मांग ली. यह कहकर भी धमकाया कि अगर उसकी बात न मानी, तो मुंबई पुलिस उनके सारे नंबर बंद कर देगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
विधायक सुधीर शर्मा ने शिकायत पत्र सौंपने के बाद बयान में कहा कि जिस नंबर से फोन आ रहे हैं, वह ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं. यह नंबर उनकी लिस्ट में भी नहीं है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है. पिछले चार-पांच माह में यह ऐसा तीसरा घटनाक्रम है. पहले रक्कड़ में उनके मकान की ड्रोन से रैक्की की गई, उसके बाद चुनावों के समय धमकियां दी गई. इसी कड़ी में अब मुंबई से इस तरह के मैसेज और फोन आने से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि अभी तक एक भी मामले में पड़ताल सही से नहीं हो पाई है. धर्मशाला के बुद्धिजीवी वर्ग ने इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.
मैं डरने वाला नहीं हूं, काम से है मेरी पहचान : सुधीर शर्मा
सुधीर शर्मा ने कहा कि उनकी पहचान उनके काम से है. वह ऐसी किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. पहले भी उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. ऐसी ताकतें कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगी. वह जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं. काम करते रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार