देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बाजारों में खूब रौनक नजर आ रही है. रंग-बिरंगी और हाईटेक राखी ग्राहकों का मन मोह रहीं हैं. तो वहीं मिठाईयों की दुकानें सजी हुई है. बता दें भाई-बहन के स्नेह से जुड़ा ये पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें नए कपड़े पहनकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और तिलक कर आरती भी उतारती हैं. इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए उनकी हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं. भाई-बहनों के इस पर्व पर हर साल भद्रा का साया रहता है. इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा लगा हुआ है. तो बहनें आज अपने भाई को शुभ मुहूर्त में राखी बांधें साथ ही इन नियमों का भी विशेष रूप से ध्यान रखें.
बता दें भद्रा का आरंभ आज सुबह 5 बजकर 53 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. वहीं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर पहर 1 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजकर 08 मिनट तक है.
रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और बधाई और शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा, ‘रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें’
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 19, 2024
वहीं पीएम मोदी ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.’
समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2024