दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. खुशी ने बॉलीवुड में फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की सराहना भी की गई. फिलहाल खुशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो से नेटीजन कह रहे हैं कि खुशी ने बॉलीवुड में आने से पहले प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी.
खुशी के वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कहा है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया है. एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, “ईमानदारी से कहूं तो खुशी पहले जैसी ही दिखती है. वह वजन बढ़ने के कारण ऐसी दिखती है.” इस पर खुशी कपूर रिप्लाई करते हुए खुलासा किया है कि प्लास्टिक सर्जरी कराई गई है.
इस वीडियो पर खुशी ने कमेंट किया है. प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी खुशी कहती हैं, “होंठ और एक नाक”. अनेक प्रसिद्ध व्यक्ति खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं. लेकिन, इस बारे में कोई भी खुलकर बात करता नजर नहीं आ रहा है लेकिन खुशी ने सबके सामने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. तो नेटिजन्स भी उनकी सराहना कर रहे हैं.
फिलहाल खुशी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी खबरों में हैं. खुशी का नाम वेदांग रैना के साथ जोड़ा जा रहा है. वेदांग और ख़ुशी के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें उड़ती रही हैं. इन दोनों ने फिल्म द आर्चीज़ में साथ काम किया था. वहीं इस फिल्म में खुशी नदानिया नजर आएंगी.
हिन्दुस्थान समाचार