धर्मशाला: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज के टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज शनिवार को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय किया है. एसोसिएशन की ओर से इस बाबत टीएमसी के प्राचार्य को सामूहिक अवकाश पर जाने की जानकारी उन्हें दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी और अन्य ओपीडी सेवायें जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार सरोच ने बताया कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ घटी घटना के विरोध में और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर कल शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में हुई इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने बताया कि पूरा चिकित्सा वर्ग मृतिका डॉक्टर के परिजनों के साथ खड़ा है तथा उसे न्याय दिलाने और इस घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नही रखेगा.
वहीं एसोसिएशन ने हिमाचल सरकार से भी आग्रह किया है कि हिमाचल के सभी अस्पतालों में सुरक्षा को और सुदृढ़ और प्रभावी किया जाए ताकि चिकित्सक बेखौफ हो कर लोगों का इलाज सही से कर सकें.गौरतलब है कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई इस घटना के बाद पूरा देश गुस्से में है. इस घटना के बाद खासकर चिकित्सक वर्ग में खासा रोष है और पीड़िता के दोषियों को पकड़ने तथा उसे जल्द न्याय की मांग को लेकर अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.
हिन्दुस्थान समाचार