ऊना: कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब अज्ञात लोगों ने गगरेट के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक महिला डाक्टर को धमकी भरा पत्र लिखकर सनसनी फैला दी है. इस पत्र में ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है जो महिला की अस्मिता को चुनौती देती है. यही नहीं बल्कि महिला डाक्टर को स्वयं ही यहां से तबादला करवा लेने की धमकी भरी सलाह भी दी गई है. महिला डाक्टर ने इस पत्र की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में करने के साथ उपायुक्त ऊना व स्वास्थ्य सचिव को भी की है.
गगरेट के एक सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला डाक्टर के नाम से कुछ दिन पहले एक पत्र प्राप्त हुआ. इसे बकायदा डाक के माध्यम से भेजा गया. पत्र भेजने वाले ने अपनी पहचान को छुपाया है. बहरहाल पत्र में ऐसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है जिसे किसी भी महिला के प्रति नहीं लिखा जा सकता. पत्र में धमकी भरे लहजे में राजनेताओं तक महिला डाक्टर का मामला पहुंचाने की बात की गई है जबकि महिला डाक्टर को यहां से तबादला करवाने को भी कहा गया है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या अब हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा भी खतरे में हैं.
कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डाक्टर की जिस प्रकार दुष्कर्म के बाद हत्या की गई उसका उबाल पूरे देश में देखने को मिल ही रहा था कि इस मामले ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. हालांकि महिला डाक्टर ने साहस का परिचय देते हुए इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में की है. जिस पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. यही नहीं बल्कि महिला डाक्टर ने इसकी शिकायत उपायुक्त ऊना व स्वास्थ्य सचिव को भी भेजी है. मामला अभी हिमाचल प्रदेश डाक्टर्स एसोसिएशन के पास न पहुंचने के चलते वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस प्रकरण के बाद महिला डाक्टर मानसिक अवसाद में हैं.
बताया जा रहा है कि महिला डाक्टर ने अपनी पर्सनल डायरी में ऐसे कुछ लोगों ने नाम लिखे हैं जो इस प्रकरण के पीछे हो सकते हैं. महिला डाक्टर का कहना है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए ये लोग जिम्मेवार हो सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार