कुल्लू: कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की. उन्होंने समारोह में ध्वजारोहण किया तथा शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कुल 6 कार्यों की विस्तृत परियोजना विवरण को स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसमें 56करोड़ 26 लाख रूपये खर्च करके 61.34 कि०मी० सड़क को पक्का व चौड़ा किया जायेगा . उन्होंने कहा कि जिला में 31 मार्च -2023 तक कुल तीन कार्यों की स्वीकृति नाबार्ड के अन्तर्गत प्रदान की गई, जिसमें 22 करोड़ 56 लाख रूपये खर्च करने का प्रावधान है तथा तीनों कार्य प्रगति पर है . वर्ष 2023-24 में केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत 35 कि०मी० लम्बी जिया -मणिकर्ण सड़क पर बारिश से हुए नुकसान की बहाली के लिए 38 करोड़ लाख रूपये खर्च करने का प्रावधान किया तथा कार्य प्रगति पर है .
उन्होंने कहा कि निरमंड क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के पश्चात सरकार ने राहत और पुनर्वास कार्य में तत्परता दिखाई है . बागीपुल में पुल बहने से करीब 10 पंचायतों का संपर्क निरमंड से कट गया. लोक निर्माण विभाग ने बागीपुल में वैली ब्रिज का कार्य 5 दिन के रिकार्ड समय में पूरा किया है. इस पुल के निर्माण में करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत आई है. लगभग इतनी ही लागत के दो अन्य पुलों का निर्माण कोयल और केदस में भी इसी सप्ताह पूर्ण होगा .
उन्होंने कहा कि हाल ही में जिले में भारी बारिश व बादल फटने से आई बाढ़ से जिला के पलचान, मलाणा, समेज, बागीपुल में जान माल का नुक्सान हुआ. इस आपदा में दो लोगों की दुखद मृत्यु तथा 10 लोग लापता हैं उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है . आपदा में 46 घर पूर्ण रूप से तथा 55 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए, 128 मवेशी, 35 दुकानों तथा 18 घराट क्षतिग्रस्त हुए. आपदा प्रभावितों के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर राहत प्रदान कर प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की गई.
उन्होंने कहा कि इस आपदा के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों तथा मवेशियों का रेस्क्यू किया गया. जल शक्ति विभाग के अंतर्गत बाढ़ न्यूनीकरण के लिए राज्य आपदा न्यूनीकरण प्राधिकरण के अंतर्गत इस वर्ष 158 करोड़ मंज़ूर किए गए हैं . इस धनराशी से जिले की सभी विधानसभाओं में 26 बड़ी योजनाओं को पूरा किया जाएगा .
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए. समारोह में शहीदों के परिवारों से आई हुई वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार