शिमला: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को राजधानी शिमला के रिज मैदान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया. पुलिस, होम गार्ड, ट्रैफिक पुलिस,एनसीसी, एनएसएस , स्काउट एंड गाइड और पुलिस व होम गार्ड बैंड की टुकड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट किया.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दीं और स्वतंत्रता सेनानियों व सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिका को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है. देश के वीर जवानों ने अपने पराक्रम का लोहा मनवाया है. देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल के सुपूत मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था. हिमाचल को अब तक चार परमवीर चक्र मिल चुके हैं. प्रदेश के अब तक इस वर्ष 18 जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग कीकि हिमालयन बटालियन का गठन किया जाए.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस बारिश में भी भारी आपदा का भयंकर मंज़र देखने को मिला है.आपदा से प्रदेश को एक हजार करोड़ का नुकसान और दो सौ से ज्यादा लोग काल के ग्रास बन गए. राज्यों मे 33 लोग अभी भी लापता है समेज में अब तक 15 शव बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन करने वाले जवानों और प्रशासन की तारीफ करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने उम्मीद जताई कि त्रासदी में केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की आर्थिक मदद करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए व्यापक कदम उठा रही है प्रदेश की जनता के सहयोग की आवश्यकता है. सरकार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रोपवे का जाल बिछाने के लिए प्रयास कर रही है. इस वर्ष एचआरटीसी ने कुल 256 बसें अपने बेड़े में शामिल की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के धार्मिक क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. प्रदेश की सहकारी संस्थाओं में कंप्यूटरी करण को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि धांधलियों को होने से रोका जा सके.
उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ़ भाजपा परिवारवाद और बार-बार चुनाव से छुटकारे की बात कहती है और दूसरी तरफ प्रदेश में सरकार गिराने का भाजपा ने असफल प्रयास किया. हिमाचल प्रदेश में आपदा से पिछले साल और इस साल भारी क्षति हुई है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी काे हिमाचल का दौरा कर आर्थिक मदद देने का ऐलान करना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार