Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर पूरे देश में रेजीटेंड डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है.
#WATCH बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ममता बनर्जी किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें आज जवाब देना होगा…पहले 48 घंटे सबूत जुटाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और ममता बनर्जी ने बयान दिया कि जब यह अपराध हुआ था, तो… pic.twitter.com/K9qTWDerol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कोर्ट के फैसले और मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैं. उन्हें आज जवाब देना होगा कि जांच करने में देरी क्यों की गई. सबूत जुटाने के लिए पहले 48 घंटे बेहद अहम होते हैं. लेकिन ममता बनर्जी ने सीबीआई को जांच सौंपने में पांच दिन लगा दिए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा था कि जब यह अपराध हुआ था, तो वे कुछ दिनों के बाद मामले को स्थानांतरित कर देंगी. सवाल यह है कि कुछ दिन बाद क्यों? अगर मामला तुरंत सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया होता, तो आज निष्पक्ष जांच होती और अपराध स्थल की सुरक्षा की होती.
भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि राज्य में तो रक्षक ही अपराधियों को बचाने में लगा हुआ है, तो कैसे राज्य की महिलाएं सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने कहा कि अब तृणमूल के नेता ही प्रदर्शन की बात कह रहे हैं, फिर सवाल यह है कि वे किसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. जिनके ऊपर बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वो ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का बयान देते हैं. साफ है महिलाओं को सुरक्षा देने में ममता सरकार विफल है. ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए . उन्होंने कहा कि पूरा देश आज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. लेकिन ममता बनर्जी को पांच दिनों में एक भी दिन पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं मिला. पांच दिन तक पश्चिम बंगाल सरकार के पास मामला था, लेकिन पीड़ित परिवार के लिए उनके पास समय नहीं है. उन्हें जिम्मेदारी का अहसास नहीं है. पश्चिम बंगाल सरकार भक्षकों के साथ,अपराधी के साथ खड़ी रहती है.
हिन्दुस्थान समाचार