हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सिख फॉर जस्टिस संस्था की तरफ से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी में उन्हें 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की बोला गया है.
मंगलवार ऐसे धमकी भरे फोन कई लोगों को आए हैं. इसमें गगरेट से कांग्रेस के विधायक राकेश कालिया भी हैं. विधायक को बीते दिन (मंगलवार) एक कॉल आया, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली. विधायक राकेश कालिया ने बताया कि मुझे मेरे पर्सनल नंबर पर +447537171504 से एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने आप को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताया और कहा अगर तूने या तेरे सीएम ने 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया तो मौके पर मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ जंग का आगाज होगा.
कांग्रेस विधायक इसके बाद ऊना के अंब थाने में इस कॉल के जरिए मिली धमकी की FIR दर्ज करवाई है. थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा “पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है”.
बचा दें कि बीते वर्ष भी 15 अगस्त को इसी तरह की धमकी दी गई थी. जिसमें कहा गया था की स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर अगर तिरंगा फहराया गया तो बम से उड़ा दिया जायेगा. पिछले साल भी अलगाववादी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी थी कि अगर 15 अगस्त पर तिरंगा फहराया तो बम से उड़ा दिया जाएगा. साथ ही अलगाववादी पन्नू का वीडियो और ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो धमकी दे रहा था. इसके बाद शिमला के आईएसबीटी मार्ग पर एक सरकारी कार्यालय के बाहर अलगाववादी पोस्टर लगे नजर आए थे.
वहीं, धर्मशाला तपोवन विधानसभा के बाहर भी अलगाववादी पोस्टर लगे दिखाई दिए थे. पुलिस ने उस वक्त भी केस दर्ज कर जांच की थी. एक बार फिर लोगों को धमकी भरे फोन आनें शुरू हो गए हैं.
बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस का समारोह कांगड़ा जिले के देहरा के डोगरा मैदान में आयोजित किया जाएगा. यह विधानसभा क्षेत्र सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर का है. कमलेश ठाकुर देहरा क्षेत्र से सांसद हैं.