शिमला: हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हिमाचल भाजपा ने प्रदेश भर में चार लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. शिमला भाजपा मंडल द्वारा मंगलवार को हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के शहरी अध्यक्ष श्याम शर्मा द्वारा की गई. यात्रा में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
श्याम शर्मा ने बताया की युवा मोर्चा हर घर तिरंगा यात्रा में बड़ चढ़ कर भाग ले रहा है और युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता देश के तिरंगे को घर घर पहुंचने का काम कर रहे है. 15 अगस्त को युवा मोर्चा, भाजपा के सभी कार्यकर्ता और जनता अपने घर पर तिरंगा फहराने का संकल्पित कार्य करेंगे.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश भर में भारत सरकार के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश प्रेम की भावना को बल मिला है और जनता इस अभियान में पूरे जोश के साथ जुड़ रही है.
उन्होंने बताया कि भाजपा, युवा मोर्चा की अग्रिम भूमिका में इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में माना रही है. इस कार्यक्रम को सभी 8000 बूथों पर मनाया जाएगा, इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा चार लाख घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्पित कार्य करेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को भी इस अभियान में बड़ चढ़ भाग लेना चाहिए यह देश की एकता और अखंडता का कार्यक्रम है. हम आशा करते है की जिस प्रकार से योग दिवस पर पूरे प्रदेश में उदासीन वातावरण था उसी प्रकार का वातावरण सरकार इस कार्यक्रम में ना बनाए.
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को जिला स्तर पर भाजपा विभाजन विभीषिका के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जिला मंडी सुंदरनगर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल प्रदेश मुख्यालय जिला शिमला, सांसद अनुराग ठाकुर देहरा, सुरेश कश्यप जिला महासु, सिकंदर कुमार जिला सिरमौर, राजीव भारद्वाज जिला चंबा, इंदु गोस्वामी जिला नूरपुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जिला सोलन, महामंत्री त्रिलोक कपूर जिला कांगड़ा, बिहारी लाल शर्मा जिला कुल्लू, विपिन परमार पालमपुर, गोविंद ठाकुर लाहौल स्पीति, बिक्रम ठाकुर जिला हमीरपुर, सतपाल सत्ती जिला ऊना और जवाहर शर्मा जिला किन्नौर में उपस्थित रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार