नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा फहराने के लिए राज्य के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्तमान में तिहाड़ जेल में दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बंद हैं. उन्होंने जेल में होने के कारण झंडा फहराने के लिए अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को नियुक्त किया था. हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) ने इस निर्णय को खारिज कर दिया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एलजी को पत्र लिखकर कहा था कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर उनकी जगह आतिशी झंडा फहराएंगी. लेकिन एलजी और जीएडी ने इसे कानूनी तौर पर गलत ठहराया. इस यह मामला राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार