शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर के 61 नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण किया है. इस संबंध में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार मदन लाल को कांगड़ा के फतेहपुर, तेनजिन डोलमा को शिमला के कुमारसेन, सुशांत ठाकुर को उपायुक्त कार्यालय शिमला के सुगम केंद्र, जितेंद्र शर्मा को उना की सब तहसील जोल, इक्बाल सिंह को उना की सब तहसील मैहतपुर बसधेरा, किरन देवी को कांगड़ा के ज्वालामुखी, अरविंद कुमार को कांगड़ा की सब तहसील लागरू, नीरज बाला को कांगड़ा की सब तहसील कुंदियांन, आयुब मोहम्मद को चंबा की सब तहसील पुखरी, विजय सिंह को कांगड़ा के तहसील कार्यालय थुरल, राजेश कुमार को कांगड़ा की नगेराटा तहसील के लिए स्थानांतरित किया गया है.
इसी प्रकार देवेंद्र कुमार को चंबा की होली तहसील, राकेश कुमार को कांगड़ा के चामुंडा देवी में मंदिर अधिकारी, कंवर युद्वाभय सिंह को शिमला की जुब्बल तहसील कार्यालय, रंवन शर्मा को उना की सब तहसील दुलेढ, राजकुमार को कांगड़ा के जसवां कोटला तहसील कार्यालय, इंदिरा वर्मा को शिमला की टिक्कर तहसील, प्रतीक ठाकुर को सोलन के सरकाघाट, कलम सिंह को शिमला की कोटखाई तहसील, प्रेम चंद को शिमला की कलबोग तहसील, मदन लाल को सिरमौर के रौनाहाट सब तहसील, बलवंत सिंह पटियाल को हमीरपुर की जाहू सब तहसील, कृष्ण लाल को सोलन की सब तहसील पंझेरा, प्रवेश कुमारी को उना के तहसील कार्यालय हरोली, कांशी राम को कुल्लू के तहसील कार्यालय आनी, टेक चंद को मंडी की सब तहसील निहरी, महेश चंद को मंडी की सब तहसील छतरी, संजीव कुमार को मंडी की सब तहसील रिवालसर, इंद्र कुमार को सिरमौर की सब तहसील माजरा, रविंद्र सिंह को सोलन के दाड़लाघाट एसएनटी सर्कल, ललित कुमार को सोलन की कुनिहार सब तहसील, राजेंद्र सिंह को शिमला की जुन्गा तहसील का नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है.
सरकार के आदेश पर भीष्म सिंह को शिमला शहरी तहसील, अशोक कुमार को सोलन की तहसील कसौली, खेम चंद को सोलन की कंडाघाट तहसील, चांद राम को शिमला ग्रामीण तहसील, जगदीश शर्मा को तहसील कार्यालय सोलन, रितु शर्मा को शिमला की जलोग तहसील, विजय कुमार को कांगड़ा के जयसिंहपुर तहसील, शुभ कुमार को उना की इशपुर सब तहसील, राजीव कुमार को कांगड़ा की सब तहसील आलमपुर, रमन कुमार को हमीपुर के एसएनटी सर्कल अनु, सुरजीत सिंह को कांगड़ा की सब तहसील राजा का तालाब, बलदेव राज को चंबा तहसील कार्यालय, गुरूमुख सिंह को कांगड़ा की बैजनाथ तहसील, रूप सिंह को चंबा की धरवाला सब तहसील, रोहित जाल्टा को कांगड़ा के धीरा तहसील कार्यालय, प्रकाश चंद को कांगड़ा की सुलह सब तहसील, इंद्र पाल को कुल्लू की भुंतर तहसील, धमेंद्र शर्मा को कुल्लू की जरी सब तहसील, हेम राज शर्मा को मंडी की कटुआला सब तहसील, सुखदेव को बिलासपुर के श्री नैना देवी का मंदिर अधिकारी, राजदीन को बिलासपुर तहसील कार्यालय, प्यारे लाल को बिलासपुर की भराड़ी सब तहसील, कृष्ण चंद को मंडी की डैहर सब तहसील, पुष्पेंद्र सिंह को बिलासपुर के घुमारवीं एसएनटी सर्कल, इंद्र देव को शिमला की चिड़गांव तहसील, मोहन लाल को सिरमौर की शिलाई तहसील, सव्तंत्रा कुमार को चंबा की चुराह तहसील, गगन सिंह को कांगड़ा की नूरपुर तहसील और दया नंद शर्मा को शिमला के रोहडू के लिए स्थानांतरित किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार