नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सरकार द्वारा आयोजित समारोह में तिरंगा कौन फहराएगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. समारोह का आयोजन दिल्ली सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग करता है, विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कौन करेगा, इसका उन्हें इंतजार है.
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को जानकारी दी थी कि उनकी मुख्यमंत्री से जेल में बात हुई है और उन्होंने मंत्री आतिशी को ध्वजारोहण के लिए अधिकृत किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के सोमवार को जारी आदेश को फिलहाल मानने से इनकार कर दिया है. गोपाल राय इसी विभाग के मंत्री हैं.
वहीं विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने गोपाल राय को जवाब देते हुए कहा है कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आतिशी मार्लेना को अधिकृत करने का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश कानूनी रूप से अमान्य है. इस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. इसमें कहा गया है कि तिहाड़ जेल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐसा संचार स्वीकार्य नहीं है और यह नियमों का उल्लंघन है.
हिन्दुस्थान समाचार