शिमला: स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा है कि निराश्रित बच्चों एवं महिलाओं सहित समाज के संवेदनशील वर्ग के कल्याण के प्रति प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार गठन के तुरंत बाद 100 करोड़ रुपये के सुख-आश्रय कोष एवं सुख-आश्रय योजना की शुरूआत की.
धनी राम शांडिल मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के तहत गठित राज्यस्तरीय समिति की समीक्षा बैठक अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान निराश्रित बच्चों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई और शिक्षा और विवाह अनुदान के सम्बंध में आए आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में योजना के तहत भवन निर्माण, कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और स्टार्ट-अप के आवेदनों की भी समीक्षा की गई.
बैठक में सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आशीष सिंहमार, निदेशक महिला एवं बाल विकास रूपाली ठाकुर, निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण किरण भड़ाणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार