मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मंडी ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ 2024 की इनोवेशन श्रेणी में 8वां स्थान हासिल किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के नौवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की. संस्थान की इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने कहा कि हम आईआईटी मंडी को एनआईआरएफ 2024 की इनोवेशन श्रेणी में 8वां स्थान प्राप्त करते हुए देखकर उत्साहित हैं. यह मान्यता हमारे छात्रों और शिक्षकों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हम सीमाओं को आगे बढ़ाने और देश की तकनीकी प्रगति और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि इनोवेशन श्रेणी में अपनी सफलता के अलावाए संस्थान ने अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. संस्थान ने इस वर्ष इंजीनियरिंग श्रेणी में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 31 और समग्र श्रेणी में 72 वां स्थान प्राप्त किया है.
धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा शिक्षा मंत्रालय ने रैंकिंग प्रक्रिया को और अधिक प्रगतिशील और पारदर्शी बनाने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों से लगातार फीडबैक लिया है. हम अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस तंत्र को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संस्थानों से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करता हूं, क्योंकि इससे न केवल उन्हें अपने प्रदर्शन को मापने में मदद मिलेगीए बल्कि उच्च शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सुधार और उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा. एनआईआरएफ के नौवें संस्करण में विभिन्न श्रेणियों जैसे कि समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा और वास्तुकला में रैंकिंग शामिल है. इस वर्ष तीन नई श्रेणियां शुरू की गई हैं. मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और राज्य द्वारा वित्तपोषित सरकारी विश्वविद्यालय.
हिन्दुस्थान समाचार