ऊना: हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र जेजों(पंजाब) की उफनती खड्ड में काल का ग्रास बने जिला ऊना के देहलां व भटोली गांव के नौ लोगों की मौत से दोनों गांवों में मातम छाया रहा. वहीं लापता दो लोगों को ढूंढने के लिए एसडीआएफ और पंजाब पुलिस की टीमों का संयुक्त अभियान सोमवार को भी जारी रहा. जिसमें पंजाब पुलिस ने दो ट्रैकर डॉग और ड्रोन की भी सहायता ली.
पंजाब पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने सैल्ला तक इस खड्ड को छान मारा जहां ये खड्ड जाकर मिलती है. लेकिन अभी तक कहीं कोई सुराग नहीx लग पाया. पंजाब पुलिस अब जेसीबी के साथ खड्ड में तलाशी अभियान चलाएगी ताकि लापता शवों को ढूंढा जा सके. लापता शवों को ढूंढने के लिए पंजाब पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. जिसमें पुलिस ने ड्रोन कैमरा और ट्रैकर डॉग्स की मदद ली है. पुलिस ने जालंधर व होशियारपुर से दो ट्रैकर डॉग मंगवाए ताकि लापता लोगों को ढूंढा जा सके. लेकिन अभी तक पुलिस को इसमें कोई सुराग नही मिला है.
एसडीआरएफ, ट्रैकर डॉग्स, पंजाब पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा रविवार शाम को शुरू किए गए संयुक्त सर्च अभियान का अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नही आया है. सोमवार को भी यह सर्च अभियान सुबह की शुरू कर दिया गया था. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ था संयुक्त टीमों ने इसके आसपास और सैल्ला गांव तक 25 से 30 किलोमीटर तक क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर लापता लोगों को ढूंढने की पुरजोर कोशिश की. जिसमें ट्रैकर डॉग्स, ड्रॉन कैमरा व आधुनिक मशीनों को भी शामिल किया गया. जिला ऊना की ग्राम पंचायत पोलियां बीत के पंचायत प्रधान भी युवाओं के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और सर्च अभियान में योगदान कर रहे हैं. इसके अलावा जेजों गांव के समाजसेवी भी टीमों का हर प्रकार से सहयोग कर रहे हैं.
बता दें कि बीते रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने खूब कर बरपाया. हिमाचल के साथ लगते पंजाब की जेजों खड्ड में ईनोवा गाड़ी बह गई थी. जिसमें चालक सहित 12 लोग सवार थे. इनमें से नौ लोगों के शव मिल गए थे और एक युवक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया था. जबकि दो लोग सरूप चंद और सुरिंद्र कौर लापता थे, जिनको ढूंढने के लिए रविवार शाम से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
डीएसपी होशियारपुर शिव दर्शन ने बताया कि दो लापता लोगों को ढूंढने के लिए पंजाब पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की सहायता से तलाशी अभियान चला हुआ है. जिसमें ड्रोन कैमरा, स्निपर डॉग व आधुनिक मशीनों की भी सहायता ली जा रही है. लेकिन अभी तक इनका पता नही चल पाया है. अब खड्ड में जेसीबी से तलाशी अभियान चलाया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार