हमीरपुर: हमीरपुर में बिजली विभाग के मीटर और ट्रांसफार्मर रिपेयर में स्टोर में सोमवार को आचानक से भयंकर आग लग गई. आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी की. जिसकी सूचना विद्युत कर्मचारियों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. हालांकि विद्युत विभाग का मीटर रिपेयर और ट्रांसफॉर्मर रिपेयर स्टोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. जिसमें विद्युत विभाग को करीव 5 से 6 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.
आगजनी की घटना में 80 के करीब ट्रांसफार्मर और 20 के करीब ट्रांसफार्मर ऑयल के ड्रम जलकर राख हो चुके हैं. हालांकि अणु चौक पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर की आवाजाही को रोक दिया ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो. वहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है.
वहीं उपायुक्त हमीरपुर ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी मिली है और वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के मीटर रिपेयर और ट्रांसफॉर्मर रिपेयर के स्टोर में आग लगी है. जिसमें तेल भी जलकर राख हो चुका है. पुलिस विभाग और दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अणु में स्थित मीटर एंड टेस्टिंग गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया तथा गोदाम से कई बड़े ब्लास्ट हुए. गोदाम से ब्लास्ट होने के बाद पुलिस विभाग तथा यातायात पुलिस ने अनु सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. दमकल विभाग की गाड़ियों का पानी भी गोदाम की आग दमकल विभाग की गाड़ियों का पानी भी गोदाम मैं रखें तेल के टैंक के ब्लास्ट के चलते बेअसर साबित हुआ. दमकल विभाग ने दो गाड़ियां मौके पर भेजी तथा दोनों ने बारी-बारी आग को बुझाने का प्रयत्न किया. गोदाम से आज साथ लगते भवन तक भी जाकर पहुंच गई थी.
हिन्दुस्थान समाचार