धर्मशाला: विजिलेंस ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने पुलिस स्टेशन रक्कड़ जिला कांगड़ा के तहत पंजाब में कार्यरत दो प्रोफेसर को साढ़े तीन लाख के कैश के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धर्मशाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है.
इन दोनों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह पंजाब नंबर की क्रेटा कार से जा रहे थे. पकड़े गए आरोपितों में राकेश चावला निवासी न्यू फ्लैट्स जीएसएस कॉम्प्लेक्स कॉलोनी फरीदकोट, पंजाब और पुनीत कुमार निवासी केसी रोड कॉलोनी, जिला बरनाला पंजाब को हिरासत में लिया गया.
एएसपी विजिलैंस धर्मशाला ने बताया कि दोनों पंजाब के दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं जिनके कब्जे से 3.5 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों इस पैसे का स्रोत बताने में असमर्थ रहे. पता चला है कि उन्होंने हाल ही में पालमपुर क्षेत्र के एक विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च संस्थान का निरीक्षण किया था.
इस कार्य के लिए इन दोनों को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया था. ऐसी आशंका है कि उन्हें अवैध लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित संस्थान से रिश्वत के तौर पर पैसे लिए गए हों. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धर्मशाला में पीसी अधिनियम 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार