सोलन: जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अन्तर्ग मानपुरा के तहत बागवानियां में एसबीआई की एटीएम मशीन से कैश लूट कर फरार दो चोरों को धर दबोचा है. जबकि पांच अन्य चोरों की तलाश में पुलिस जुटी बताई गई है .
बागबनियां में बीते शनिवार को इस घटना को अंजाम देकर फरार हुए चोरों की सूचना जब बद्दी पुलिस को मिली तो तुरंत एसपी बद्दी इल्मा अफरोज द्वारा टीम गठित की गई और लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई .
बद्दी पुलिस को सीसीटीवी की मदद से लीड मिली कि चोरों ने निजी होटल से एक कार को पहले चुराया और उसके बाद एटीएम को काटकर उसमें से 18-19 लाख रुपये चुराकर फरार हो गए.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि राजपुरा में मंदिर के पास एटीएम का टुकड़ा पड़ा हुआ है और उसमें कैश भी पड़ा नजर आ रहा है . पुलिस ने मौके का जायजा लिया और एटीएम के टुकड़े व कैश को कब्जे में लिया गया. उसके बाद बद्दी पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपीयों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी और मात्र 24 घंटे में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया .
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान दलविंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह तथा मस्तान अली पुत्र हनीफ शाह दोनों ही चोर निवासी मंगूवाल तहसील नवाशहर डिस्ट्रिक्ट शहीद भगत सिंह नगर पंजाब के रूप में हुई है . उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा .
हिन्दुस्थान समाचार