ऊना: ऊना में बीती रीत हुई भारी बारिश ने जिला में जमकर तबाही मचाई है. उफान पर आई बाथड़ी खडड ने रौद्र रुप दिखाया. बाथड़ी में खडड के तेज बहाव में कई प्रवासी बच्चे पानी में बह गए. अभी तक तीन बच्चियों के शव खडड से बरामद हो चुके है. जबकि अन्य बहे बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है. मृतक बच्चियों की पहचान तुन (7), मनीषा (18) व राशि (6) निवासी पूर्णिया (बिहार) हाल निवासी बाथड़ी के रुप में हुई है. इसके अलावा उफान पर आई खडड का पानी एक दर्जन के करीब उद्योगों में घुस गया. जिससे उद्योगों को भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि औद्योगिक इकाईयों का करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. वहीं उद्योगों के परिसरों में खड़े कामगारों के दर्जनों दोपहिया वाहन व कारें पानी में बह गए. बाथड़ी में एक पेट्रोल पंप भी पानी की चपेट में आ गया. पेट्रोल पंप में पेट्रोल व डीजल के टंकों में पूरी तरह से पानी भर गया. जिससे पेट्रोल पंप मालिक को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही उपायुक्त ऊना जतिन लाल, एएसपी संजीव भाटिया, सुरेंद्र शर्मा, डीएसपी हरोली मोहन रावत, एसडीएम हरोली सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौका पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार रविवार को ऊना में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान बाथड़ी खडड में अचानक भारी मात्रा में पानी आ गया. जिससे पानी की चपेट में कई प्रवासी बच्चे आ गए. इस दौरान खडड के पानी की चपेट में प्रवासी लोगों की करीब 50 झुंगियां आ गई.
उक्त झुंगियां देर सांय तक पानी में डूबी हुई थी. खडड में आए भारी पानी से प्रवासी लोगों सहित अन्य लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसी बीच प्रवासी लोगों ने अपने बच्चों को ढूंढना शुरु कर दिया. हालांकि पानी का बहाव कम होने पर तीन बच्चियों के शव पेट्रोल पंप से कुछ आगे खडड में से मिले है. जबकि कई बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे है। लापता बच्चों को ढूंढने के लिए प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड सहित स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारी नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुटे हुए है.
जिला मौसम अधिकारी ऊना विनोद कुमार ने बताया कि ऊना में रविवार को 221 मिलीमीटर बारिश हुई है। बरसात के सीजन की यह सबसे बड़ी बारिश है. आगामी दिनों में मौसम खराब रहने का अनुमान है.
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि बाथड़ी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. खडड में कुछ बच्चे बहे है. जिनमें तीन के शव बरामद हुए है. लापता हुए लोगों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है. प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार