नाहन: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की वर्षा का क्रम लगातार जारी है और बीती रात (09 अगस्त) को सिरमौर जिला में व्यापकवर्षा हुई है. जिसके चलते जिला मुख्यालय नाहन में भारी बारिश के चलते अमरपुर मोहल्ला में साथ के नाले में अधिक पानी आने से पानी जहां घरों में घुसा वहीं सड़क भी जगह जगह से धंस गयी है.
विधायक नाहन अजय सोलंकी ने शनिवार को घटना स्थल का दौरा किया अधिकारीयों को जरूरी निर्देश भी दिए. अजय सोलंकी ने बतायाकि देर रात हुई वर्षा से नाहन विधानसभा में कई नुकसान हुए हैं इसके इलावा क्षेत्र में कई सम्पर्क सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं.
विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में जहां-जहां नुकसान हुआ है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाने के अधिकारीयों को निर्देश दिए गए हैं. वर्षा से कई सम्पर्क मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं. उन्होंने लोगो से अनुरोध कियाकि वो बरसात में विशेष ध्यान रखें व नदी नालों से दूर रहें.
हिन्दुस्थान समाचार