शिमला: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिए गए. 17 महीने बाद सिसोदिया की रिहाई पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
शांता कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पाठकों को बहुत हैरानी होगी और कुछ मित्र नाराज भी हो जाएंगे. परन्तु वे अपने मन की बात खुल कर कहना चाहते हैं. उनकी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से सहानुभूति है. जेल से सिसोदिया की रिहाई पर उन्हें खुशी हुई.
उन्होंने कहा कि हर पार्टी चुनाव के लिए धन इकट्ठा करती है. पूरे देश की पार्टी बनने के लिए यही काम आम आदमी पार्टी ने शुरू किया, परंतु उनको चुनाव में धन इकट्ठा करने का अनुभव नहीं था. अनुभव न होने के कारण आम आदमी पार्टी पकड़ी गई.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि वे बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि उन्हें भी इस प्रकार का भ्रष्टाचार करना चाहिए था. उनके कहने का अभिप्रायः यही है कि सभी पार्टियों के नेता गंभीरता से भारत के लोकतंत्र की इस सच्चाई पर विचार करें. सभी पार्टियां कालेधन से चुनाव लड़ती हैं और उसके बाद विजयी नेता चुनाव आयोग के समक्ष खर्च का हिसाब देते समय झूठ बोलता है. यही कारण है कि आज दुनिया के पांच अमीर देशों में शामिल होने के बाद भी भारत में विश्व के सबसे अधिक भूखे और गरीब रहते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार