पेरिस: भारतीय महिला पहलवान रीतिका हुड्डा पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं.
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त किर्गिस्तान की एपेरी मेडेट काइजी से हुआ. यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा लेकिन आखिरी अंक एपेरी काइजी ने स्कोर किया था. इस कारण उन्हें सेमीफाइनल में जगह मिल गई. अब अगर किर्गिस्तान की पहलवान फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर रीतिका को रेपचेज खेलने का मौका मिलेगा. यदि रीतिका इस रेपचेज मुकाबले में जीत जाती हैं तो, अभी भी भारत को ब्रांज मेडल मिलने की उम्मीद है.
इससे पहले रितिका ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हंगरी की पहलवान बर्नाडेट नागी को 12-2 से पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
हिन्दुस्थान समाचार