सोलन: जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बागबनिया क्षेत्र में वीरवार देर रात करीब 1:30 बजे चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम रूम में लगी दो मशीनों को गुस्सा कटर से काटकर उसमें रखा कैश उड़ा ले गए. चोरों के इतने बुलंद हौंसलों के कारण आम जनता में चर्चा बनी है कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई है.
बैंक के एटीएम से पैसा चुराने के लिए शातिर चोरों ने पहले होटल में खड़ी गाड़ी चुराई उसके बाद बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है. मशीनें काटकर उसमें रखे 18 से 19 लाख रुपए कैश चोरी कर फरार हो गए.
एटीएम में हुई इस चोरी की वारदात की सूचना आशीष शर्मा ने मानपुर पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया कि इसके पास शिमला व सोलन जिला में स्थापित एसबीआई एटीएम परिचालन का जिम्मा है.
शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे उसे सूचना मिली कि खरुणी (बागवानिया) के एटीएम की दो मशीनों को गैस कटर से काटकर अज्ञात लोग कैश चोरी करके ले गए हैं. इस वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने होटल क्राऊन क्मफर्ट में खड़ी दिल्ली नम्बर की एक गाडी डी एल2Cबीसी 4435 को चोरी किया. उसके बाद उसी गाड़ी को लेकर एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर उसमें रखा कैश करीब 18-19 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है विभिन्न टीमों का गठन करके पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
हिन्दुस्थान समाचार