कुल्लू: थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया है.
नशा तस्करी का मामला वीरवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि शाडाबाई में हेरोइन का अवैध कारोबार किया जा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाडाबाई स्थित खेमराज के रिहायशी मकान में दबिश दी. जहां तीन व्यक्ति मौजूद थे. पुलिस ने तलाशी के दौरान 107 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की. पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने खेम राज (34) निवासी गांव शाड़ाबाई डाकघर बजौरा तहसील भुन्तर जिला कुल्लू, प्रवेश कुमार (32) निवासी हाउस न० 103, गली न० 2, डाकघर मॉडल टाउन जिला लुधियाना (पंजाब) व भोला दत (42) पुत्र स्व0 रूप चंद निवासी गाँव व डाकघर शमशी तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार