Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 13वें दिन आज गुरुवार को भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोन को हराकर सेमीफानल में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में अमन ने जेलिमखान अबकोरव को 11-0 से हराकर चारों खाने चित्त कर दिया.
पुरूष फ्रीस्टाइल रेस्लिंग में अमन सहरावत ने वर्ल्ड चेंपियन जेलिमखान को पटखनी देते हुए क्वार्टर फाइनल का मुकाबला अपने नाम कर लिया है. बता दें कि अमन सहरावत का सेमीफाइनल का मुकाबला आज ही होना है जिसमें वो जापान के री हिगुची से भिडेंगे. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात के 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. इसके साथ ही पदक और भारत के बीच अब एक ही कदम की दूरी बाकी बची है.
इससे पूर्व गुरुवार को भारतीय रेसलर अंशु मलिक महिलाओं के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 कुश्ती मुकाबले में हार गईं. उन्हें अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस से 2-7 से हार का सामना करना पड़ा. पहले राउंड में अमेरिकी पहलवान ने दो अंक जुटा कर बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरे राउंड में भी अमेरिकी पहलवान ने यही प्रदर्शन जारी रखते हुए पांच अंक जुटाए, जबकि अंशु मलिक दो अंक ही जुटा पाईं.