धर्मशाला: मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता संजीव गांधी ने बड़ा पलटवार किया है. कंगना के उस बयान पर काफी हो हल्ला जो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने पूर्व में आपदा प्रभावितों को 1800 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिसके तहत प्रभावितों को 7-7 लाख दिए जाने थे लेकिन सुक्खू सरकार ने ऐसा नहीं किया.
कंगना ने आरोप लगाया था कि सुक्खू सरकार ने अभी तक वह राशि जारी नहीं की है. कंगना के इसी बयान पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गांधी ने कहा कि पिछले साल की आपदा में कब केंद्र ने ऐसी राशि जारी की कंगना उस नोटिफिकेशन को सार्वजनिक करें.
संजीव गांधी ने कहा कि 7-7 लाख रुपये कब देने की बात की गई थी इसे भी कंगना स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि असल में प्रदेश के मुख्यमंत्री की दरियादिली का परिचय है कि उन्होंने पूर्व में आपदा राशि प्रभावितों को 1 लाख 30 हजार की जगह 7-7 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
उन्होंने कंगना रनौत को दिलाया याद कि सदन में जब प्रदेश की आपदा के लिये सरकार ने विपक्ष से एकजुट होकर केंद्र में जाने की मांग की तो विपक्ष इन्कार कर गया. कच्चे मकानों के ढह जाने पर पूर्व की जयराम सरकार प्रभावितों को महज़ 30 हजार रुपये देती थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर प्रभावितों को राहत प्रदान की. इतना ही नहीं 4500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी उस वक़्त अपने कोष से जारी किया.
संजीव गांधी ने कहा कि कंगना जो उस समय नहीं करवा पाई वो निश्चित तौर पर आज करवा सकती हैं. आज भी प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आई हुई है. करीब 700 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है तो वहीं 50 से ज्यादा जानें चली गई हैं. आज कंगना को प्रधानमंत्री से मिलकर प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाते हुये विशेष पैकेज लाना चाहिये. 1800 करोड़ रुपये लाना चाहिए और उससे 7-7 लाख रुपये लोगों को बांटे.
हिन्दुस्थान समाचार